शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ बनाने और बेचने वालों के यहां दबिश दी गई। सभी को निर्धारित मापदंड का पालन करने सहित साफ-सफाई में विशेष ध्यान रखने की चेतावनी दी गई।

READ MORE: MP में दिवाली से पहले खाद्य विभाग अलर्ट: भिंड में केक प्रतिष्ठान को किया सील, रायसेन में अधिकारियों ने मावा-मिठाइयों की सैंपलिंग की शुरू       

खाद्य विभाग द्वारा राजधानी भोपाल शहर के अलग-अलग इलाकों में 6 कारखानों और दुकानों में छापामार कार्रवाई की। वहीं निरीक्षण कर मावा, मिठाई और नमकीन का जांच के लिए नमूना लिया।इसके अंतर्गत गोविन्दपुरा, जे के रोड, करोंद, शाहजाहांनाबाद स्थित स्थित 06 कारखानों / दुकानों से नमूने लिए गए है। 

READ MORE: MP में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा बेचने के रजिस्ट्रेशन जारी, अब तक साढ़े 7 लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन

जानकारी के मुताबिक गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जैन फूड इंडस्ट्रीज से मावा, मीनाल जे के रोड़ स्थित चचल स्वीट्स से मावा तथा मावा से बनी मिठाइयां, क्वालिटी स्वीट्स् से मावा की मिठाइयों, शाहजहांनाबाद स्थित रोहैद स्वीट्स् से मावा बर्फी, बेसन लड्डू, अयोध्या बाईपास स्थित तिलकराम स्वीट्स् से मावा तथा लौंग सेव, करोंद स्थित कुबेर डेयरी से पनीर तथा दही, क्वालिटी मिल्क से मावा के नमूने एकत्र किये गये हैं। नमूने परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए है।  नमूने अनियमितता पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m