Musa Jobarteh: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें कभी-कभी एक खराब स्पेल पूरे करियर पर धब्बा लगा सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ गाम्बिया के तेज गेंदबाज मूसा जोबारतेह के साथ. जानिए विस्तार से…

Musa Jobarteh: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए इसे अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. 23 अक्टूबर को कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. गाम्बिया और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बारिश हुई. इस मैच में एक गेंदबाज को इतनी मार पड़ी कि उसके नाम सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ये वो गेंदबाज है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया नाम लग रहा है, क्योंकि इससे पहले यह गेंदबाज कभी चर्चा में नहीं रहा.

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के तहत नैरोबी में जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन का स्कोर बना दिया. ये  टी-20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. पिछला रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, उसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे.

जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रन से जीता. टी-20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने मैच में 33 बॉल पर शतक पूरा किया.  उन्होंने 43 गेंद में 133 रन की पारी खेली. वो अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे  तेज शतक ठोकने वाले बैटर बन गए हैं. रजा ने एक गेंदबाज को निशाने पर लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. ये गेंदबाज मूसा जोबारतेह है. जिनके नाम अब टी20 मैच में सबसे महंगा स्पेल डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

सबसे महंगा स्पेल

मूसा जोबारतेह ने टी20 मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 23.20 की इकोनॉमी रेट से 93 रन लुटाए. यह किसी भी गेंदबाज द्वारा टी20 फॉर्मेट में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इस शर्मनाक रिकॉर्ड के पीछे जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा का तूफानी प्रदर्शन था, जिन्होंने मूसा के खिलाफ जमकर रन बनाए.

सिकंदर रजा टी20 में सबसे तेज शतक ठोकने वाले तीसरे बल्लेबाज

सिकंदर रजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में अपनी शतकीय पारी पूरी की.  उन्होंने 43 गेंदों में 133 रन बनाए, जिसमें 15 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इस पारी के दौरान रजा ने रोहित शर्मा और डेविड मिलर के 35 गेंदों में शतक बनाने के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया. वह टी20 के सबसे तेज शतक के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

जिम्बॉब्वे ने तोड़ा टीम इंडिया का रिकॉर्ड

इस मुकाबले में जिम्बॉब्वे की टीम ने सिकंदर रजा के तूफानी प्रदर्शन के दम पर 344 रन बनाए, जो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले 10 दिन पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था, जिसे जिम्बाब्वे ने महज 11 दिन बाद ही तोड़ दिया.

गाम्बिया को 290 रन से करारी हार

जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रनों के बड़े अंतर से हराया, जो कि टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है. सिकंदर रजा की इस पारी ने गाम्बिया की टीम को पूरी तरह से पस्त कर दिया और मूसा जोबारतेह के लिए यह मैच कभी न भूलने वाला बन गया.