शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक काले हिरण के शव मिलने से हड़कंप मच गया था। वहीं वन विभाग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, गोली मारकर हिरण का शिकार किया गया था, हालांकि शिकारी उसे अपने साथ ले जाने में नाकाम रहे।  

READ MORE: राजधानी में काले हिरण का शव मिलने से मचा हड़कंप, शरीर पर मिले चोट के निशान, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने टास्क फोर्स तैयार किया है। इसके तहत पांच सदस्य टीम शिकारियों की तलाश करेगी। बता दें कि पिछले 7 महीने में काले हिरण के शिकार के लगभग चार मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में शिकारियों को पकड़ना वन विभाग के लिए भी बड़ी चुनौती बन गई है। 

यह है मामला

दरअसल मंगलवार को भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सालम में काले हिरण का  शव एक खेत में पड़ा मिला था। जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार किया। हिरण की गर्दन के पास गहरा घाव था। इसके अलावा शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं थे। ऐसे में पहले से अंदेशा जाहिर किया जा रहा था कि गोली मारकर काले हिरण का शिकार किया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद इसकी पुष्टि हो गई है। वहीं अब वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स शिकारियों की तलाश में जुट गई है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m