India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुण में खेला जा रहा है.

India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. मतलब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. पहला मैच हारने के बाद रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव किए है. शुभमन गिल और आकाश दीप की वापसी हुई है. वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिला है, वहीं पहला टेस्ट खेलने वाले मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

इन खिलाड़ियों की छुट्टी

केएल राहुल
मोहम्मद सिराज
कुलदीप यादव

इन खिलाड़ियों की एंट्री

शुभमन गिल
वाशिंगटन सुंदर
आकाशदीप

सीरीज में 1-0 से पीछे है भारत

टीम इंडिया को इस सीरीज के पहले ही मैच में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. बेंगलुरु की पहली पारी में भारतीय टीम 46 रनों पर सिमट गई थी. इसलिए उसे हार मिली. रोहित सेना इस सीरीज में 1-0 से पीछे है. अब रोहित की टीम बचे हुए दोनों मैचों में कमाल का प्रदर्शन करना चाहेगी.

टीम इंडिया को जीत कितनी जरूरी?

पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया को इस मैच में जीत बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर रोहित सेना को WTC फाइनल में जगह पक्की करनी है तो उसे बचे हुए 7 में से 4 मैच हर हाल में जीतना होंगे. इतना ही नहीं टीम इंडिया को 2 मुकाबले ड्रा भी कराना होंगे.  2 मैच न्यूजीलैंड जबकि 5 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.