विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था की तुरपाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 7 बजे सभी अधिकारियों की बैठक लेंगे. इनमे सभी 75 जिलों के ज़िलाधिकारी, पुलिस कप्तान समेत मंडलायुक्त शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- किडनैपिंग की फिल्मी कहानीः लड़के ने खुद के अपहरण की रची साजिश, मां को कॉल करवाकर मांगी फिरौती, फिर ऐसे खुली साजिश की पोल

बता दें कि बहराइच जैसी घटना से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम और कप्तानों को सख्त निर्देश जारी कर कानून व्यवस्था की हर रोज़ समीक्षा करने के लिए कहा है. जिसकी व्यापक रिपोर्ट शासन को भी उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश सरकार हिंदू-मुस्लिम दंगे कराकर’… योगी के मंत्री OP राजभर का करारा हमला, सपा सुप्रीमो को लेकर कह डाली ये बात…

त्योहार और उपचुनाव में सतर्कता जरूरी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित इस बैठक में शाम 7 बजे जिलों में तैनात सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश के पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार और अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार शामिल होंगे. आगामी दीपावली, छठ और फिर उपचुनाव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए मुख्यमंत्री जिलेवार कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा महाकुंभ में चल रही तैयारियों के बीच सुरक्षा घेरा कैसा रहेगा उसपर भी विशेष फोकस रहेगा.