दीनानगर . भारत की सीमा पर लगातार संदिग्ध गतिविधियां बढ़ रही हैं। बीएसएफ के जवान हर पल पूरी चौकसी बरत रहे हैं, इसके बीच सीमा पर फिर से ड्रोन दिखाई देने की खबर उड़ी है, जिसके बाद इलाके में सघन जांच की गई है।
बीते दिन रात करीब 8 बजे पहाड़ीपुर गांव में पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन देखा गया। इसे देखने के बाद सीमा सुरक्षा बल की 121 बटालियन के जवानों ने इस ड्रोन पर फायरिंग भी की। हालांकि, पुलिस प्रशासन इस घटना की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार, रात 8 बजे के करीब ड्रोन देखा गया और बीएसएफ के जवानों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद एसओजी कमांडो और बीएसएफ के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान खेतों के चप्पे चप्पे की तलाशी की गई। साथ ही आसपास रहने वालों से पूछताछ भी की गई। जानकारों की माने तो त्यौहार करीब आने के साथ ही ड्रोन गतिविधियां भी बहुत अधिक बढ़ गई हैं।

इस घटना के बाद, आज सुबह पंजाब पुलिस के DSP आर सुखजिंदर कुमार ने एसओजी कमांडो और बीएसएफ के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है। आपको बता दें कि इसके पहले भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बीएसएफ की पोस्ट ढिंडा में भी एक संदिग्ध स्थिति में पाकिस्तानी नाव के भारत में दाखिल होने की खबर आई थी।
- खनन विभाग को 15 बालू घाटों के लिए नहीं मिला कोई ठेकेदार, बालू ,गिट्टी और मिट्टी की उपलब्धता पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान
- खुदाई के दौरान मिले सोने-चांदी के सिक्के, देखकर मजदूरों की फटी रही गई आखें, फिर हुआ कुछ ऐसा कि…
- ‘संस्कारी पार्टी’ का बेहूदा नेता: सभ्य समाज में अश्लीलता परोसते दिखा BJP नेता, बार-बाला को KISS कर छुआ प्राइवेट पार्ट, VIDEO देखकर आ जाएगी शर्म
- विदेशी भक्त ने ठाकुर बांके बिहारी जी को भेंट की डॉलर की माला, देखकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
- सरकारी स्कूल का टीचर बना हत्यारा: अपने ही छोटे भाई के सीने में मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी