Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट की दुनिया में कई अनूठे रिकॉर्ड बनाए हैं. इन रिकॉर्ड्स का टूटना बेहद मुश्किल है.
Virender Sehwag: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने 4 दिन पहले यानी 20 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें दुनिया भर से बधाई संदेश मिले. सहवाग जब भी क्रीज पर उतरते थे तो गेंदबाज उनसे खौफ खाते थे. वो पहली गेंद पर चौका मारने के लिए फेमस रहे. तेजी से रन बनाना इस खिलाड़ी की आदत रही है. टीम इंडिया का यह पूर्व ओपनर (Virender Sehwag) दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिसने विस्फोटक बल्लेबाजी से अपनी अलग पहचान स्थापित की.
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए सहवाग ने बार-बार अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के मनोबल को तोड़ा है. पूरे करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए. हम आपके लिए सहवाग के उन खास रिकॉर्ड की लिस्ट लाए हैं, जिनका टूटना बेहद मुश्किल लगता है.
वीरेंद्र सहवाग के 6 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना मुश्किल
- वनडे में सबसे बड़ी पारी
सहवाग ने बतौर कप्तान वनडे इंटरनेशनल में 219 रन की पारी खेली है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. किसी भी कप्तान ने अब तक इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा है.
- सबसे तेज तिहरा शतक
सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 278 गेंदों पर 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 300 से अधिक रन बनाए थे.
- एक दिन में सबसे ज्यादा रन
सहवाग ने एक टेस्ट मैच में नाबाद 284 रन बनाए हैं, जो भारत की ओर से एक ही दिन में सर्वाधिक स्कोर है. यह पारी उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी.
- दो तिहरा शतक
वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय हैं. उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिहरा शतक बनाया है.
- एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच
सहवाग एक टेस्ट मैच में बतौर सब्सीट्यूट फील्डर 4 कैच लपकने के लिए संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. उनके साथ रिद्धिमान साहा, यूनुस खान, जैक्सन बर्ड, गुरशरण सिंह और इंग्लैंड के ओली पोप का नाम है.
- ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी
सहवाग दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी, डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी जड़ने का कारनामा किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक