ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने लूट की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि, पति ने कर्जदारों से बचने के लिए अपनी पत्नी के साथ एक महीने तक लूट की प्लानिंग बनाई थी।
क्या है मामला
मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग का है। जहां एक कबाड़ा व्यापारी शाकिर खान ने थाने में शिकायत कर बताया कि, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे छत के रास्ते चोर घर में घुसे। इसके बाद बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्य को बंधक बना कर घर में लूटपाट की। वहीं बदमाशों के भागने के बाद परिवार ने रिश्तेदारों को सूचना दी।
शाकिर खान ने पुलिस को बताया था कि, बदमाशों ने घर से 4 लाख रुपए कैश और गहने लूटकर ले गए। मामले में जब पुलिस को थोड़ा शक हुआ। तो टीम बना कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने शाकिर खान और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो सारी गुत्थी घुल गई। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने पति-पत्नी पर झूठी कहानी बनाने की कार्रवाई की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक