विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की लड़ाई बड़ी दिलचस्प होने वाली है. समीकरण को देखा जाए तो हर सियासी दल इस रण में खुद को साबित करने की फिराक में है. एक बात और है कि ये लड़ाई खुद के अस्तित्व के लिए और 27 में नी संभावनाओं के जन्म के लिए भी याद किया जाएगा, क्योंकि इस उपचुनाव में सभी विपक्षी दल सत्ता में बैठे भाजपा से लड़ रहे हैं. इस लड़ाई के बीच ओवैसी ने बड़ा खेल कर दिया है. मीरापुर सीट से कांग्रेस नेता को अपनी पार्टी से टिकट देकर मैदान में उतार दिया है, जो कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘बदला ले रही नागिन’! रात में काल बनकर डस रहा सांप, एक-एक कर 5 लोगों को डसा, 3 की हुई मौत, खौफ में जी रहे ग्रामीण
बता दें कि मीरापुर में अखिलेश यादव को चुनौती देने के लिए एआईएमआई प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को झटका दिया है. कांग्रेस के नेता अरशद राणा राहुल गांधी का हाथ झटककर अब aimim वाले ओवैसी की पतंग की कन्नी बांध रहे हैं.
ओवैसी ने अरशद राणा को मीरापुर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित करके बड़ा दांव चल दिया है.
इसे भी पढ़ें- जरा ध्यान दीजिए, आपके फायदे की बात है: इलेक्ट्रिक कार का रोड टैक्स लेने पर युवक पहुंचा हाई कोर्ट, फिर जज ने सुनाया ये फैसला
ओवैसी ने सबको दिया झटका
मीरापुर सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुम्बुल राणा का टिकट घोषित किया तो वहीं aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अरशद राणा को प्रत्याशी घोषत करके सबको चौंका दिया. इस उपचुनाव से पहले ओवैसी और उनकी पार्टी का पदाधिकारी किसी प्रकार का कोई बयान या चुनाव में उतरने की कोई बात करते नज़र नहीं आ रहा था, लेकिन ओवैसी ने अरशद राणा को प्रत्याशी घोषित करके सभी सियासी दलों में हलचल पैदा कर दिया है.
क्यों कांग्रेस छोड़कर एआईएमआईएम में आए
कांग्रेस को अलविदा कहकर एआईएमआईएम से मीरापुर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले अरशद राणा आखिर हैं कौन. 2022 में कांग्रेस ने अरशद राणा ने चरथावल विधानसभा का चुनाव लड़ा था. कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर अरशद कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और एक खास वर्ग को वहां पर टारगेट किया जा रहा है, लेकिन संविधान की किताब लेकर चलने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वहां आवाज नहीं उठा पा रहे तो फिर बाकी जगह पर तो सत्ता से बाहर ही हैं.
अखिलेश यादव को चुनाव याद रहेगा
मुजफ्फरनगर लोकसभा का हिस्सा मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी से जाहिद हसन, बसपा से शाह नजर, सपा से सुम्बुल राणा और एआईएमआईएम सर अरशद राणा को मैदान में उतारा है. लेकिन सत्ता के साथ गठबंधन के खाते में गई मीरापुर सीट से राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से अब तक किसी प्रत्याशी की घोषणा अब तक नहीं की गई है. मुख्यतः चुनावी मैदान में लड़ने वाली चारों पार्टियों ने मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक