मुंबई में ‘जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024’ का हाल ही में आयोजन किया गया था. इसमें दशकों से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहीं डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की रोमांटिक फिल्म ‘गो नोनी गो’ का प्रीमियर हुआ है. इस खास मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी वहां पहुंचे थे. दोनों के शानदार लुक ने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं दोनों ने एक साथ पैपराजी को खूब सारे पोज दिए, लेकिन पैपराजी और फैंस तब हैरान रह गए जब डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने अक्षय और ट्विंकल के साथ पोज देने से इनकार कर दिया.

हाल ही में वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पैपराजी ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ पोज देने को कहा, तो इस पर डिंपल ने मजाक में कहा, ‘मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती, सिर्फ सीनियर्स के साथ’. उनकी इस मजेदार बात ने इंटरनेट पर हलचल मचा दिया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

डिंपल ने बेटी ट्विंकल संग पोज से किया इनकार

जिसके बाद से डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) को ट्रोल भी किया जा रहा है. लेकिन उनके फैंस को उनका ये मजाकिया अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. एक यूजर ने हंसते हुए लिखा, ‘हाहाहाहा.. क्योंकि अगर वे जूनियर्स के साथ पोज देंगी तो बूढ़ी दिखेंगी’! दूसरे ने लिखा, ‘हर कोई जया बच्चन क्यों बनते जा रहा है’. तीसरे ने लिखा, ‘बेटी को तक भी नहीं छोड़ा’. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) द्वारा निर्मित और अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित ‘गो नोनी गो’ में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा फिल्म में मानव कौल और अथिया शेट्टी भी नजर आ रहे हैं.

बता दें कि ‘जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024’ इवेंट के दौरान हर किसी की नजर कपल पर टिकी रह गई. इस खास मौके पर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने येलो साड़ी पहन रखा था. वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी ग्रे कलर के सूट में काफी शानदार लग रहे थे. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

‘गो नॉनी गो’ को ट्विंकल खन्ना ने किया प्रोड्यूस

प्रीमियर से पहले, ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने इंस्टाग्राम पर MAMI में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि ‘गो नॉनी गो’ की कहानी का सफर कैसे शुरू हुआ. उन्होंने इसे 18 साल की उम्र में लिखना शुरू किया और अब ये अपने 40वें साल में पूरी हो रही है. ये कहानी पहले एक मंच नाटक में बदली थी, जो बहुत सफल रहा. अब ये फिल्म के रूप में तीसरी बार आ रही है. ट्विंकल ने कहा कि फिल्म प्यार, हंसी और नए कहानी को दिखाती है, जो सभी फैंस और सिनेमा प्रेमियों को काफी पसंद आएगी.