क्या है ये वर्चुअल प्रिजन, घर से कैदी काटेंगे अपनी सजा?
वर्चुअल प्रिजन उन कैदियों पर लागू होगी जिनकी कुछ सजा जेल में कट चुकी है और कुछ सजा बची है.
यानी अगर किसी कैदी को एक साल की सजा मिली है और 6 महीने की उसकी सजा जेल में कट चुकी है
तो आने वाले समय में वह बचे हुए 6 महीने की सजा वर्चुअल प्रिजन के तहत अपने घर में ही काट सकेगा.
जब कोई कैदी वर्चुअल प्रिजन में रहेगा तो उसे जीपीएस टैग, स्मार्टफोन और दूसरी डिवाइसेज पहननी होगीं.
जिससे उसे ट्रैक किया जा सके और मॉनिटर किया जा सके. ऐसी स्थिति में कैदी अपने घर से बाहर नहीं जा पाएगा
और घर में ही रह कर अपनी पूरी सजा काटेगा.
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक? बताई बड़ी वजह
Learn more