क्या मुसलमान भी नॉनवेज खाने में दिनों का रखते हैं ध्यान
मुस्लिम समुदाय के अधिकतर लोग नॉन वेज फूड पसंद करते हैं
मुस्लिम धर्म में मांसाहार को लेकर कुछ खास नियम हैं
.
मुसलमानों को हलाल जानवरों का मांस ही खाना चाहिए
.
हलाल मांस वह होता है जिसे इस्लामिक तरीके से काटा गया हो
इसके अलावा मुसलमानों को मृत जानवर का खून और शराब पीना भी मना है
.
मुस्लिम धर्म में रमजान के महीने में रोजा रखा जाता है
.
रोजे के दौरान दिन में सूर्योदय से सूर्यास्त तक कुछ भी नहीं खाया या पिया जाता है
.
रोजे के दौरान मांसाहार से परहेज करना भी जरुरी होता है
इसके अलावा दिनों के हिसाब से मुस्लिम धर्म में मांसाहार को लेकर कुछ खास नियम नहीं है
.