लखनऊ. ओपी राजभर के दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का चुनावी सिंबल चुनाव आयोग ने बदलने से इंकार कर दिया है. ओपी राजभर के पार्टी का सिंबल छड़ी थी और वही रहेगी. राजभर ने चुनाव आयोग से पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी से बदलकर चाबी करने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने नकार दिया.

इसे भी पढ़ें- फूफा VS भतीजे की लड़ाईः मुलायम यादव के पौत्र और दामाद के बीच सीधी टक्कर, सपा का किला भेदने BJP का मास्टरस्ट्रोक, समझिए सियासी समीकरण का गुणा-भाग…

बता दें कि ओपी राजभर की पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव के बाद पार्टी की हार की समीक्षा की थी, जिसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हार की बड़ी वजह चुनाव चिन्ह को बताया था, जो काफी चर्चा का विषय़ रहा. जिसके बाद सुभसा के अध्यक्ष ने छड़ी चुनाव चिन्ह को बदलकर चाबी चुनाव चिन्ह रखने का फैसला लिया था. लेकिन आयोग ने राजभर को राजीतिक सफलता के ताले की चाबी उन्हें देने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी राज’ में मौत का इंतजाम है! गड्ढे में समाई बाइक और खत्म हो गई युवक की जिंदगी, उड़े चिथड़े, ‘बाबा’ ये राजधानी का ये हाल तो प्रदेश का क्या?

हालाकिं, लोकसभा चुनाव से पहले ओपी राजभर अपने छड़ी चुनाव चिन्ह को लेकर खूब दंभ भरते थे. राजभर हर मंच से अपनी छड़ी चुनाव चिन्ह से विपक्षी दलों को ठीक करने का दावा करते थे, लेकिन हार के बाद राजभर का छड़ी से मोह भंग हो गया और उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन उस कोशिश में आयोग ने पानी फेर दिया.