पौड़ी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी पहुंचे और तीन दिवसीय ‘नयार उत्सव’ का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के किनारे पूजा-अर्जना भी की. नयार उत्सव का आयोजन व्यास घाट स्थित बागी गांव में किया गया है.

बता दें कि इस उत्सव में साहसिक खेल गतिविधियों के साथ जनता की सुविधाओं को लेकर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन भी किया गया है. ब्रिफिंग और एंग्लर रूल पर चर्चा, स्कूली बच्चों के लिए एंग्लिंग सेशन, व्यास घाट में गंगा आरती सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

इसे भी पढ़ें- खुशखबरी: UK में मिलते रहेंगे निशुल्क गैस सिलेंडर, जानें कितने परिवारों को मिलेगा फायदा…

इसे भी पढ़ें- इंतजार हुआ खत्म: एम्स ऋषिकेश मिलेगी बड़ी सौगात, इस दिन होगा ‘हेली एंबुलेंस सेवा’ का शुभारंभ

5 अक्टूबर को बिलखेत से व्यास घाट तक साइकिलिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग, वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उत्सव के अंतिम दिन यानी 26 अक्टूबर को नौगांव से डांडा नागराजा तक ट्रैकिंग और एंग्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा.