कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी को टिकट दे दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने अपना आखरी पत्ता भी खोल दिया है. 2017 में सीसामऊ से ही चुनाव लड़ चुके हैं. डीएवी कॉलेज से अपनी राजनीति में सुरेश अवस्थी ने अपनी पहचान बनाई.

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां सियासी जाल बुनना शुरू कर चुकी हैं. इसी कड़ी में भाजपा 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. अब पार्टी ने अपने बचे हुए एक प्रत्याशी को भी मैदान में उतार दिया है. बता दें कि भाजपा 9 में से 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं एक सीट पर आरएलडी का प्रत्याशी उतारा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी से आउट हो गई निषाद पार्टी? भाजपा ने नहीं दी एक भी सीट, RLD मार गई बाजी

बीजेपी ने यूपी उपचुनाव के लिए 7 कैंडिडेट्स मैदान में उतार दिए हैं. जिसमें मंझवा से सूचिस्तिमा मौर्य, गाजियाबाद से संगठन में लंबे समय से सक्रिय संजीव शर्मा, कटहरी से धर्मराज निषाद, करहल से अनुज यादव, खैर (अजा) सीट से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल और कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया है.

आलाकमान को भेजे गए थे ये नाम

बता दें कि बीजेपी ने मंझवा विधानसभा सीट से उत्तर मौर्य, सूचि स्मिता मौर्य और सीएल बिंद का नाम हाईकमान के पास गया था. फूलपुर सीट से अनिरुद्ध पटेल, दीपक पटेल और कविता पटेल का नाम गया था. मीरापुर सीट से राजपाल सैनी, मिथिलेश पाल और प्रशांत गुर्जर का नाम भेजा गया था. इसके अलावा कुंदरकी से शेफाली सिंह, रामवीर सिंह और मनीष सिंह का नाम भेजा गया था. खैर से सुरेंद्र दिलेर, भोला दिवाकर और मुकेश सूर्यवंशी का नाम गया था.