Rajasthan Assembly by-election: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा सीट से अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। हनुमान बेनीवाल ने पार्टी की परंपरा को निभाते हुए एक बार फिर अपने परिवार को ही टिकट दिया है। इस सीट पर कनिका का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार रेवंत राम डांगा और कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी से होगा।
हनुमान बेनीवाल ने पार्टी गठन के बाद से खींवसर विधानसभा सीट से केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया है। इस बार भी उन्होंने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा है, जिससे यह परंपरा जारी है।
बीजेपी ने बेनीवाल के पुराने सहयोगी को दिया मौका
खींवसर सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है, क्योंकि बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल के पूर्व सहयोगी रेवंत राम डांगा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व IPS अधिकारी की पत्नी डॉ. रतन चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। RLP के उम्मीदवार की घोषणा का सभी को इंतजार था, जो अब सामने आ चुका है।
कनिका बेनीवाल का परिचय
कनिका बेनीवाल का जन्म श्रीगंगानगर जिले के सरदारपुरा गांव में हुआ, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री प्राप्त की।
वैवाहिक और राजनीतिक जीवन
कनिका बेनीवाल का विवाह 9 दिसंबर 2009 को हनुमान बेनीवाल से हुआ, जो उस समय खींवसर से पहली बार विधायक बने थे। हनुमान बेनीवाल ने 2008 में बीजेपी के टिकट पर राजनीति में प्रवेश किया था और अब कनिका भी राजनीति में अपनी जगह बना रही हैं। उन्हें RLP ने खींवसर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है, जो उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत का प्रतीक है। हनुमान बेनीवाल का नागौर में एक बड़ा राजनीतिक प्रभाव है, और अब कनिका बेनीवाल भी इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘मेरा पति…’, महिला सरपंच ने उठाया ऐसा कदम की पति के उड़े होश, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
- Today’s Top News: रायपुर दक्षिण में हार के बाद कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हुईं सड़क हादसे का शिकार, घर में आग लगने से वृद्ध महिला की जिंदा जलकर मौत, प्रेशर IED की चपेट में आने से जवान हुआ घायल, एकतरफा प्यार में युवक की हत्या…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Exclusive : ट्रेन में lalluram.com से खास-बातचीत में मुख्यमंत्री साय ने कहा, रेल यात्रा से जुड़ी हैं ढेरों यादें, पुराने दिनों को याद करते हुए राजेश खन्ना का किया ज़िक्र…
- CM डॉ. मोहन का विदेश दौरा: कल ब्रिटिश पार्लियामेंट का करेंगे भ्रमण, प्रवासी भारतीयों और फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ करेंगे निवेश पर चर्चा
- CM धामी ने महिला हॉकी प्लेयर से की मुलाकात, कहा- एशियाई चैंपियनशिप में मनीषा चौहान ने प्रदेश और देश का बढ़ाया सम्मान