'KISS' या 'HUG' करके ही एक-दूसरे से क्यों मिलते हैं रशियन?
रूस में जब भी कोई मिलता है तो या तो गले मिलते हैं या फिर किस करते है
चलिए जानते है कि, यहां के लोग हाथ मिलाकर क्यों नहीं मिलते है
रूसी संस्कृति में गले मिलना सिर्फ एक अभिवादन का तरीका नहीं है, बल्कि यह एक गहरा सामाजिक संबंध का प्रतीक है.
रूसी लोग गले मिलकर अपनी करीबी, सम्मान और प्यार व्यक्त करते हैं
रूस में लड़कियों द्वारा दोस्तों, करीबी रिश्तेदारों महिला सहकर्मियों के साथ गालों पर किस करके मिलते है
महिलाओं द्वारा इस तरह किसी से मिलना उनके आपसी प्यार को बताता है.
वहीं रूसी लोग औपचारिक अवसरों पर हाथ मिलाते हैं.
जैसे कि व्यापारिक बैठकों, सामाजिक आयोजनों या किसी नए व्यक्ति से मिलने पर.
दिवाली-छठ के लिए रेलवे की स्पेशल तैयारी, दौड़ेगी ये 9 स्पेशल ट्रेन
Learn more