पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है। उन्हें रंगे हाथों हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह खुद इसे बेचने के लिए आईं थीं। सत्कार कौर और उनके ड्राइवर को फिरोजपुर रूरल से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया। उनसे पास से 100 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है।
सत्कार खुद गाड़ी से हीरोइन की तस्करी करने पहुंची थी। वह एक ड्रग एडिक्ट को हेरोइन बचने के लिए हेरोइन देने आई थी। इस दौरान ही पुलिस की टीम ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। जब सत्कार को यह पता चला कि वह घिर गई हैं तो उन्होंने भागने की काफी कोशिश की और इस दौरान ही एक पुलिसकर्मी के पैर के ऊपर गाड़ी भी चला दी लेकिन वह भागने में नाकाम रही। गाड़ी में ही उन्हें 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। इसके बाद उनके घर पर छापेमारी में 28 ग्राम हेरोइन और बरामद हुई। इसके साथ 1.56 लाख कैश मिला। जो कि अलग-अलग पैकटों में था, अनुमान है कि ये सारा पैसा ड्रग्स से आया हुआ था। जो अलग-अलग रखा गया था।

बीजेपी ने निकाला पार्टी से
बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई के साथ सत्कार कौर को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। बीजेपी ने एक अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार सत्कार कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है। बता दें कि, सत्कार कौर 2017 से 2022 तक कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान फिरोजपुर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक थीं। बाद में वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भाजपा में शामिल हो गईं थीं।
- पटना NEET छात्रा मौत मामला: पीड़िता के पिता ने बिहार DGP को लिखा पत्र, हॉस्टल संचालक समेत सभी संदिग्धों का DNA सैंपल लेगी पुलिस
- इजराइली आर्मी ने गाजा में बरामद किया आखिरी बंधक रैन ग्विली का शव, नेतन्याहू बोले- मैंने वादा पूरा किया..
- Today’s Top News : CM साय ने बिलासपुर में फहराया तिरंगा, कर्तव्य पथ पर गूंजा छत्तीसगढ़ के जनजातीय शौर्य का इतिहास, देशभक्ति गीतों पर झूमे कलेक्टर-एसपी और विधायक, नाकेबंदी को तोड़कर भाग रहे अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, डिलीवरी के बाद आदिवासी महिला और नवजात की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- हिल स्टेशन में बवाल: खराब सर्विस की शिकायत करना टूरिस्ट को पड़ा भारी, एडवेंचर कंपनी के मालिक ने फोड़ा सिर
- सुहागरात पर हो गया बड़ा कांड: शादी के चंद घंटों बाद दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा रह गया सन्न




