पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है। उन्हें रंगे हाथों हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह खुद इसे बेचने के लिए आईं थीं। सत्कार कौर और उनके ड्राइवर को फिरोजपुर रूरल से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया। उनसे पास से 100 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है।
सत्कार खुद गाड़ी से हीरोइन की तस्करी करने पहुंची थी। वह एक ड्रग एडिक्ट को हेरोइन बचने के लिए हेरोइन देने आई थी। इस दौरान ही पुलिस की टीम ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। जब सत्कार को यह पता चला कि वह घिर गई हैं तो उन्होंने भागने की काफी कोशिश की और इस दौरान ही एक पुलिसकर्मी के पैर के ऊपर गाड़ी भी चला दी लेकिन वह भागने में नाकाम रही। गाड़ी में ही उन्हें 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। इसके बाद उनके घर पर छापेमारी में 28 ग्राम हेरोइन और बरामद हुई। इसके साथ 1.56 लाख कैश मिला। जो कि अलग-अलग पैकटों में था, अनुमान है कि ये सारा पैसा ड्रग्स से आया हुआ था। जो अलग-अलग रखा गया था।

बीजेपी ने निकाला पार्टी से
बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई के साथ सत्कार कौर को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। बीजेपी ने एक अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार सत्कार कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है। बता दें कि, सत्कार कौर 2017 से 2022 तक कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान फिरोजपुर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक थीं। बाद में वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भाजपा में शामिल हो गईं थीं।
- GST सुधार का तोहफा: आटा-तेल से लेकर साबुन-शैम्पू तक होगा सस्ता, 4 दिग्गज कंपनियों ने घटाए रोजमर्रा के सामान के दाम
- बच्चे न होने के तानों से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी; सुसाइड नोट में डॉक्टर पति, ससुराल वालों व दो गर्लफ्रेंड पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
- ‘हर जिला में एगो शूटर पोसले बानी…’, गाने पर सिपाही का वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश
- बिहार अधिकार यात्रा का चौथा दिन, सहरसा में तेजस्वी यादव की तीन जनसभाएं, खगड़िया में बच्चे से भावुक मुलाकात चर्चा में
- आलीराजपुर के जिला पदाधिकारियों का ऐलान: BJP ने देर रात जारी की सूची, 19 कार्यकर्ताओं के नाम, इन्हें मिली उपाध्यक्ष-महामंत्री और मंत्री की जिम्मेदारी