पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है। उन्हें रंगे हाथों हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह खुद इसे बेचने के लिए आईं थीं। सत्कार कौर और उनके ड्राइवर को फिरोजपुर रूरल से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया। उनसे पास से 100 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है।
सत्कार खुद गाड़ी से हीरोइन की तस्करी करने पहुंची थी। वह एक ड्रग एडिक्ट को हेरोइन बचने के लिए हेरोइन देने आई थी। इस दौरान ही पुलिस की टीम ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। जब सत्कार को यह पता चला कि वह घिर गई हैं तो उन्होंने भागने की काफी कोशिश की और इस दौरान ही एक पुलिसकर्मी के पैर के ऊपर गाड़ी भी चला दी लेकिन वह भागने में नाकाम रही। गाड़ी में ही उन्हें 100 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। इसके बाद उनके घर पर छापेमारी में 28 ग्राम हेरोइन और बरामद हुई। इसके साथ 1.56 लाख कैश मिला। जो कि अलग-अलग पैकटों में था, अनुमान है कि ये सारा पैसा ड्रग्स से आया हुआ था। जो अलग-अलग रखा गया था।

बीजेपी ने निकाला पार्टी से
बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई के साथ सत्कार कौर को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। बीजेपी ने एक अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार सत्कार कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है। बता दें कि, सत्कार कौर 2017 से 2022 तक कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल के दौरान फिरोजपुर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक थीं। बाद में वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भाजपा में शामिल हो गईं थीं।
- दिल्ली हाई कोर्ट की वैवाहिक विवाद मामले में बड़ी टिप्पणी, कहा- बच्चे का पिता के पास रहना पत्नी से क्रूरता नहीं…
- CG BREAKING: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आए किसान दंपती, दोनों की मौके पर हुई मौत
- Bastar News Update: इंद्रावती पर नहीं बना पुल, डोंगी ही सहारा… बस्तर के 300 युवाओं से 20 लाख की ठगी… पूर्व सांसद के बेटे के अंतिम संस्कार में पहुंचे भाजपा-कांग्रेस के नेता… पाट जात्रा से होगी बस्तर दशहरे की भव्य शुरुआत… छत्तीसगढ़ से तेलंगाना ले जाई जा रही भैंसें जब्त…
- पंजाब के तीन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, तापमान में वृद्धि जारी
- ड्राई शैम्पू फायदेमंद है या नुकसानदायक ? क्या इसके इस्तेमाल से बालों को हो सकता है नुकसान?