शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस ने सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर प्रचार प्रसार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत, राजस्थान के विधायक सचिन पायलट, अभा कांग्रेस के सचिव संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी, रनविजयसिंह लोचन, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, अशोक सिंह, राजस्थान की सांसद संजना जाटव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, सीडब्लूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन, मौजूद रहे कई दिग्गज

इसके अलावा उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक आरिफ मसूद, ओमकार मरकाम, फूल सिंह बरैया, दिनेश गुर्जर, नीटू सिकरवार, बाबू जंडेल, पंकज उपाध्याय, प्रवीण पाठक, सिद्धार्थ कुशवाह, हिना कांवरे, सतीश सिकरवार, विक्रांत भूरिया, सत्य नारायण पटेल, हीरालाल अलावा, रोशनी यादव, रिचा गोस्वामी और मितेंद्र दर्शन सिंह यादव को बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया हैं।

ये भी पढ़ें: MP byelection 2024: सांसद तन्खा बोले- दोनों चुनाव में मुद्दे अलग, बीजेपी का पलटवार, मंत्री सारंग ने कहा- नेता कांग्रेस क्यों छोड़ रहे ये शोध का विषय

एमपी चुनाव प्रक्रिया

एमपी में 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है। कल 25 अक्टूबर को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है। 28 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m