शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों पर बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के आरोप लग रहे हैं. इसी कड़ी में विजयपुर विधानसभा सीट ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के भाई के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत की है. कांग्रेस का आरोप है कि परिवहन विभाग में पदस्थ रावत के भाई खुलेआम बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

कांग्रेस ने शिकायती पत्र में लिखा- विजयपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत अपने सगे भाईयों को जो कि मध्य प्रदेश शासन के परिवहन विभाग में सेवारत हैं. उन्हें चुनाव प्रचार में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में अपने चुनाव कार्यों और प्रचार में लगा रखा है. रावत के भाई शासकीय कर्मचारी रहते हुए अपनी ड्यूटी छोड़कर अनाधिकृत रूप से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रचार-प्रसार कर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं. इसलिए उनके विरूद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए. रावत के सगे भाई भरत रावत/पिता गणेश रावत, परिवहन विभाग में छतरपुर में पदस्थ हैं और एक भाई रामप्रकाश रावत पिता गणेश राम रावत, परिवहन विभाग में विजयपुर से अन्यत्र पदस्थ हैं.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में पटाखा बाजार पर रहेगी पैनी नजर: प्रशासन ने बनाई निगरानी टीम, अलग-अलग क्षेत्र के SDM बनाए गए प्रभारी

पत्र में आगे लिखा- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मांग की है कि परिवहन विभाग में कार्यरत भरत रावत और रामप्रकाश रावत जो कि विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के दोनों सगे भाई हैं. जो शासकीय कर्मचारी होते हुए विजयपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा कायकर्ताओं की तरह कार्य कर रहे हैं. उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें- बहुचर्चित लव जिहाद का मामला: हिंदूवादी संगठन ने युवक की तस्वीर को रौंदा, युवती के सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m