मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी. इसी क्रम में स्थानीय किसानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए विशेष अनुदान आधारित योजनाएं शुरू की गई हैं. उत्तराखण्ड कैबिनेट के फैसले के अनुसार स्थानीय पशुपालक, कुक्कुट पालक और मत्स्य पालक अपनी भेड़, बकरी, कुक्कुट और मछली आईटीबीपी को बेच सकेंगे. इससे जहां स्थानीय ग्रामीणों को अपने उत्पादों के लिए घर के पास ही बाजार मिलेगा, वहीं वह अच्छी आय भी अर्जित कर सकेंगे. राज्य सरकार के इस फैसले से मत्स्य उत्पादकों में भारी उत्साह है.
प्रदेश सरकार मत्स्य पालन को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के साथ ही मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 200 करोड़ रुपये की योजनाएं संचालित की जा रही हैं. योजना के तहत राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में कोल्ड रनिंग वाटर में रेनबो ट्राउट मछली का उत्पादन बढ़ाया जाएगा. इस मछली की विशेषता है कि यह ठंडे पानी में उत्पादित होती है. पानी का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए. मत्स्य विभाग इसके लिए किसानों को प्रशिक्षित करता रहा है.
इसे भी पढ़ें : उत्तरकाशी में पुलिस पर पथराव, मस्जिद को लेकर हुआ बवाल, पुलिसकर्मियों को करना पड़ा लाठीचार्ज
रेनबो ट्राउट जिसे आमतौर पर हिमालयन मछली भी कहा जाता है, के उत्पादन और मार्केटिंग पर सरकार खास जोर दे रही है. इस मछली का उत्पादन मुख्य रूप से चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जनपद में किया जाता है. यह मछली महंगी होने से स्थानीय बाजारों में इसकी मांग कम है, लेकिन महानगरों में अच्छी डिमांड है. अब देश के दूसरे राज्यों में इसकी मार्केटिंग पर जोर दिया जा रहा है.
इससे मत्स्य उत्पादक भी अच्छी आय अर्जित कर सकेंगे. राज्य सरकार ने मत्स्य सहकारी समितियों के माध्यम से मत्स्य उत्पादन को बढ़ाने और मार्केटिंग के लिए “उत्तरा फिश” की स्थापना की है. “उत्तरा फिश” हिमालयी ट्राउट और अन्य स्थानीय मछलियों को बाजार दिलाने के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे प्रदेश में मत्स्य पालन की असीम संभावनाएं हैं. मत्स्य पालन को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं. ज्यादा से ज्यादा मत्स्य पालकों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जोड़ा जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक