राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: बुधनी से भाजपा रमाकांत भार्गव आज नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज इसमें शामिल रहेंगे। उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो करने के बाद नामांकन जमा किया जाएगा।रोड शो के साथ चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।
बता दें कि नाम निर्देशन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है। इसकी समीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे।
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आज
आज इंप्रशासन अकादमी के स्वर्ण जंयती सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन है। सुबह 10:30 बजे प्रशासनिक अकादमी में 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उनका सम्मान करेंगे। वहीं, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत 2 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। 54 लाख विद्यार्थियों के खातों में गणवेश की राशि 324 करोड़ डाली जाएगी।
चक्रवाती तूफान दाना का MP में असर
चक्रवाती तूफान दाना का मध्य प्रदेश में भी असर देखने को मिलेगा। दो दिनों तक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश का अनुमान है। जबलपुर समेत प्रदेश के 8 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में धूप खिली रहेगी। वहीं, कई शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री से कम रहेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक