शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर- कांग्रेस भवन में 18 सितंबर को हुई लाठीचार्ज के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. जांच अधिकारी बीएस उइके ने कांग्रेसियों का बयान लेना शुरू कर दिया है. आज पहले दिन 6 से ज्यादा कांग्रेसियों ने अपने बयान दर्ज कराएं. अभी 35 से ज्यादा पीड़ित कांग्रेसियों का बयान दर्ज होना बाकी है.
बता दें कि कांग्रेस भवन में हुए लाठीचार्ज की जांच के निर्देश पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिए थे, जिसके बाद दंडाधिकारी जांच शुरू हुई थी लेकिन जांच के बिंदुओं को लेकर कांग्रेसियों के आपत्ति के कारण मामले में देरी हो गई. सोमवार को कांग्रेसियों ने दंडाधिकारी के सामने बयान दर्ज कराया. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, जिला शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर सहित तमाम कांग्रेसियों ने अपने बयान दर्ज कराएं, कांग्रेसियों ने वीडियो फुटेज व पेपर कटिंग के साथ अपना बयान दर्ज कराया. नेताओं ने इस जांच से न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.
वहीं तत्कालीन एसपी आरिफ शेख ने 18 जनवरी को अतिरिक्त कलेक्टर बीएस उइके को लिखित जवाब में कहा था कि बिलासपुर में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया, पुरुष कांग्रेसी महिला आरक्षकों को धक्का दे रहे थे और पत्थराव कर रहे थे, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए धारा 46-2 के तहत कार्रवाई की गई थी.
इसे भी पढ़े-