राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में वन मंत्री बने कद्दावर नेता रामनिवास रावत की संपत्ति में साल भर में 2.33 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं बुधनी से मैदान में उतरे सबसे अमीर प्रत्याशी कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल की संपत्ति बढ़ने के बजाय सालभर में 45 लाख रुपए कम हो गई है. सांसद रहते हुए रमाकांत भार्गव की संपत्ति में पांच साल में एक करोड़ पांच लाख का इजाफा हुआ तो मुकेश मल्होत्रा ने सालभर में दो लाख की संपत्ति अर्जित की है. नामांकन के साथ चुनाव आयोग को दिए हलफनामे से इन नेताओं की संपत्ति की जानकारी लगी है.

MP Morning News: बुधनी में CM डॉ. मोहन, शिवराज का रोड शो, BJP प्रत्याशी जमा करेंगे नामांकन, राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आज, चक्रवाती तूफान दाना का दिखेगा असर

उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन-पत्र जमा किया
वन मंत्री रामनिवास रावत ने विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन-पत्र जमा किया है. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने पत्नी समेत अपनी कुल संपत्ति 9.83 करोड़ रुपए घोषित की है. इसमें 2.63 करोड़ की चल और 7.20 करोड़ की अचल संपत्ति बताई है. पिछले साल नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के हलफनामे में रामनिवास रावत ने कुल संपत्ति 7.5 करोड़ रुपए बताई थी. इसमें चल संपत्ति 1.10 करोड़ और अचल संपत्ति 6.40 करोड़ रुपए की घोषित की थी. 

MP की जेलों में हाई अलर्ट: अधिकारियों-कर्मचारियों को नहीं मिलेगा अवकाश, किसी भी अप्रिय घटना पर जेल अधीक्षक होंगे जिम्मेदार

इसी साल खरीदी  थी 45 लाख की SUV
रावत ने इसी साल फरवरी में 45 लाख रुपए की फॉरच्युनर एसयूवी भी खरीदी है. वहीं बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने डमी नामांकन के साथ दिए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 2.80 करोड़ घोषित की है. इसमें 1.10 करोड़ की चल और 1.70 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. पांच साल में रमाकांत की संपत्ति में 1.05 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पत्नी समेत अपनी कुल संपत्ति 1.75 करोड़ रुपए घोषित की थी.

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की भतीजी की मौत का मामला: मृतिका के मां ने मकान मालिक पर लगाए सनसनीखेज आरोप, CM से लगाई न्याय की गुहार

राजकुमार की संपत्ति में एक साल में 45 लाख की गिरावट
बुधनी से नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल की संपत्ति पिछले एक साल में 45 लाख कम हो गई है. 2023 में राजकुमार पटेल ने भोजपुर विस सीट से चुनाव लड़ा था, जब उन्होंने कुल संपत्ति 16.52 करोड़ रुपए बताई थी. अब संपत्ति 16.07 करोड़ रुपए बताई है.द वहीं कांग्रेस के विजयपुर से प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भी डमी फाॅर्म जमा कर दिया है. उनकी संपत्ति सालभर में 2 लाख रुपए बढ़ गई है. मल्होत्रा ने 2023 में विजयपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. तब उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 81.41 लाख घोषित की थी जो अब अब 83.47 लाख रुपए रह गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m