David Warner: ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बड़ी राहत मिली है. पूरे 6 साल बाद उन पर लगा लाइफटाइम कप्तानी का बैन हटा दिया गया है.
David Warner: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर लगे आजीवन कप्तानी प्रतिबंध को हटा लिया है. 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग के कारण वॉर्नर पर यह बैन लगाया गया था. इस प्रतिबंध के तहत उन्हें ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी करने से रोक दिया गया था. अब पूरे 6 साल बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने कंडक्ट कमीशन की समीक्षा के बाद यह प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है.
वॉर्नर के लिए इस फैसले का मतलब है कि वह अब ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं. इसके साथ ही, आगामी बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर्स की कप्तानी करने की उनकी संभावनाएं भी बढ़ गई हैं.
सैंडपेपर विवाद में लगा था बैन
2018 में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ दोनों ही बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाए गए थे. वॉर्नर पर आजीवन कप्तानी का प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि स्मिथ को एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 25 अक्टूबर को कंडक्ट कमीशन की तीन सदस्यीय कमेटी ने वॉर्नर पर लगे बैन की समीक्षा की. इस समीक्षा में पाया गया कि 2022 के कोड ऑफ कंडक्ट में किए गए बदलावों के अनुसार, वॉर्नर बैन हटाने के लिए जरूरी सभी शर्तों को पूरा करते हैं. इसके बाद कमेटी ने सर्वसम्मति से बैन हटाने का फैसला किया.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं वॉर्नर
वॉर्नर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.वनडे से संन्यास लेते हुए कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी में जरूरत पड़ी तो मैं उपलब्ध रहूंगा. हाल में उन्होंने ये भी कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अगर टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वो खेलने के लिए तैयार हैं. वॉर्नर 3 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं, इसमें 2015 और 2023 का वनडे वर्ल्ड कप और 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें