स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गई, वनडे और टी-20 सीरीज भी खत्म हो गई, जहां टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर 71 साल के इतिहास को बदल दिया तो उसमें टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा, जसप्रीत बुमराह इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और सटीक गेंदबाजी कर रहे हैं, उनकी गेंदबाजी को देखकर खुद पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी बुमराह की जमकर तारीफ की है।
अकरम ने की तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज, यॉर्कर स्पेशलिस्ट वसीम अकरम ने टीम इंडिया गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है, अकरम ने कहा कि बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के ऐसे गेंदबाज हैं जो सबसे सटीक यॉर्कर गेंदबाजी कर रहे हैं, और इसका फायदा टीम इंडिया को मिल रहा है, और आगामी वर्ल्ड कप में भी मिलेगा।
बुमराह की तारीफ करते हुए अकरम ने कहा मौजूदा तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह इस समय सबसे सटीक यॉर्कर फेंक रहे हैं, बुमराह वनडे वर्ल्ड कप के दौरान आखिरी ओवर्स में अंतर पैदा करेंगे, बुमराह का गेंदबाजी एक्शन शानदार है, दूसरों से अलग है, इसके बाद भी वो शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से स्विंग करते हुए निकलती है, जो शानदार है। इतना ही नहीं बुमराह की गेंदबाजी को जो खास बनाती है वो है नियमित यॉर्कर फेंकने की उनकी कला, यॉर्कर का इस्तेमाल सिर्फ वनडे में नहीं होता बल्कि टेस्ट में भी होता है, अकरम कहते हैं कि वो खुद अपने जमाने में टेस्ट में यॉर्कर गेंद करते थे।
गौरतलब है कि वसीम अकरम अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज हैं, और स्विंग के साथ यॉर्कर के भी सुल्तान माने जाते हैं, मौजूदा क्रिकेट में टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, और उनकी शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा है कि आज उनकी हर जगह तारीफ हो रही है, खासकर उनकी यॉर्कर फेंकने की काबिलियत कमाल की है।