कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के जॉय स्कूल द्वारा 25 करोड़ रुपये अवैध तरीके से फीस वसूली मामले में स्कूल संचालक अखिलेश मेबन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव जेल भेज दिए गए। मामले में आरोपी बनाए गए स्कूल की कोषाध्यक्ष कविता बलेचा फरार है। साल 2017-18 से अब तक कुल 25 करोड़ 21 लाख से ज्यादा की अतिरिक्त फीस वसूल की गई थी। पुलिस ने 3 दिन पहले स्कूल के मालिक और समिति सचिव को गिरफ्तार किया था। मनमानी फीस वसूली और अनियमितताओं के खिलाफ कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कार्रवाई की थी। जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विजय नगर थाने में FIR की गई थी। अभिभावकों से वसूली गई अतिरिक्त फीस लौटाने का स्कूल को निर्देश दिया गया है। ऑडिट रिपोर्ट में झूठी जानकारी देने का भी खुलासा हुआ था।

जांच में पाए गए बिंदू

जॉय स्कूल प्रबंधन ने ऑडिट रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया। बीते पांच सालों से फीस वृद्धि का प्रस्ताव पेश नहीं किया गया। जिला या राज्य समिति की सहमति के बिना 10 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ाई गई। वर्ष 2021-22 से लेकर अब तक बिना कोई ठोस कारण नई किताबें कोर्स में जोड़ी गयी, जिनका सीधा भार अभिभावकों की जेब पर पड़ा है। कुल 106 पाठ्य पुस्तकों में से 13 किताबों के आईएसबीएन फर्जी पाए गये। स्कूल द्वारा चुनी गयीं 12 प्रतिशत किताबों में भी फर्जी आईएसबीएन दर्ज है। स्कूल ने साल 2017-18 से वर्तमान सत्र तक मंहगी कारें खरीदी और विदेश यात्राएं की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m