रायपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच चुकीं है. 25 और 26 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित है. इस दौरान वे रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगी, जिनमें AIIMS और डीडीयू ऑडिटोरियम के समारोह भी शामिल हैं. कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
AIIMS टाटीबंध
1. 25 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे माननीय राष्ट्रपति का माना विमानतल आगमन होगा एवं माना विमानतल से सड़क मार्ग होकर सीधे एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम के लिए प्रस्थान करेंगी. माना विमानतल से व्हीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक से फुंडहर एक्सप्रेस-वे होकर एक्सप्रेस-वे रोड होकर तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से रिंग रोड नंबर-01 होकर पचपेड़ीनाका, संतोषीनगर, कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेकर सर्विस रोड से होकर ठाकुर बार टर्निंग, रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हास्पिटल चौक, से एनआईटी तिराहा, रविशंकर युनिवर्सिटी गेट के सामने, आमानाका ब्रिज, मोहबा बाजार चौक, मोहबा बाजार ब्रिज से एम्स हास्पिटल गेट नंबर 05 से प्रवेश कर एम्स हॉस्पिटल कार्यक्रम स्थल आडिटोरियम में सुबह 11:30 बजे पहुंचेंगी .
2. एम्स हॉस्पिटल कार्यक्रम उपरान्त अपरान्ह 12:45 बजे एम्स हास्पिटल से वापस डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड नम्बर-1 से कांशीराम नगर ब्रिज के किनारे से केनाल रोड होकर बुढ़ीमाई चौक, कटोरा तालाब चौक, पंचशील नगर चौक, आनंद नगर चौक से जीईरोड होकर भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक से होकर अपरान्ह 13:00 बजे राजभवन पहुंचेंगी.
DDU ऑडिटोरियम
3. 25 अक्टूबर को अपरान्ह 15:05 बजे माननीय राष्ट्रपति राजभवन से प्रस्थान कर डीडीयू आडिटोरियम साइंस कालेज रायपुर के लिए प्रस्थान करेगें जो राजभवन चौक से अंबेडकर चौक होकर जी.ई. रोड से भगत सिंह चौक, आनंद नगर चौक से केनाल लिंकिंग रोड होकर रिंग रोड 01 से कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेकर सर्विस रोड से होकर ठाकुर बार टर्निंग, रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हास्पिटल चौक, हॉस्टल चौंक से बॉये टर्न कर अपरान्ह 15:20 बजे कार्यक्रम स्थल डीडीयू आडिटोरियम साइंस कालेज रायपुर पहुंचेंगे.
4. डीडीयू आडिटोरियम कार्यक्रम उपरान्त शाम 4:30 बजे डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड 01 से तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर चौक से व्हीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक, माना विमानतल तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक से कार्यक्रम स्थल पुरखौती मुक्तांगन संध्या 17:05 बजे पहुंचेंगी.
पुरखौती मुक्तांगन
5. 25 अक्टूबर को पुरखौती मुक्तांगन कार्यक्रम उपरान्त शाम 6 बजे पुरखौती मुक्तागंन से वापस उसी मार्ग से होकर व्हीआईपी रोड फुण्डहर चौक से एक्सप्रेस-वे चौक फुण्डहर होकर एक्सप्रेस-वे रोड से होकर शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे से भारतमाता चौक, भगतसिंग चौक, अंबेडकर चौक होकर संध्या 18:30 बजे तक पहुंचेंगी एवं रात्रि विश्राम राजभवन प्रस्तावित है.
जगन्नाथ मंदिर अवन्ति विहार
6. 26 अक्टूबर को माननीय राष्ट्रपति सुबह 09:00 बजे राजभवन से जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर के लिए प्रस्थान करेंगे, जो राजभवन चौक से अंबेडकर चौक जीई रोड होकर एसआरपी चौक से भारतमाता चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक, अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह थाना होकर सुबह 09:10 बजे गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगी.
माना एयरपोर्ट
7. कार्यक्रम उपरांत सुबह 09:40 बजे जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर से माना विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगी, जो खम्हारडीह थाना चौक से अनुपम नगर चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस वे चौक से फुंडहर चौक व्हीआईपी रोड होकर सुबह 10:00 बजे माना विमानतल पहुंचंगी एवं भिलाई के लिए हेलीकॉटर से रवाना होंगी.
एक्सप्रेस वे
8. 26 अक्टूबर को भिलाई कार्यक्रम पश्चात अपरान्ह 13:05 बजे माननीय राष्ट्रपति माना विमानतल से राजभवन के लिए रवाना होंगी जो व्हीआईपी रोड से ग्राम फुण्डहर से एक्सप्रेस-वे मार्ग से शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से भगत सिंह चौक से जीई0 रोड होकर अंबेडकर चौक से राजभवन चौक होकर अपरान्ह 13:20 बजे राजभवन पहुंचेंगी.
आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर
9. 26 अक्टूबर को अपरान्ह 14:55 बजे माननीय राष्ट्रपति राजभवन से आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी जो जी.ई रोड से भगत सिंह चौक से शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर व्हीआईपी रोड से पीटीएस चौक, नया रायपुर विमानतल तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक, दानवीर भामाशाह चौक उपरवारा, बैरिस्टर छेदी लाल चौक से लॉ यूनिवर्सिटी टर्निंग होकर अपरान्ह 15:30 बजे आयुष विश्वविद्यालय पहुंचेंगी.
10. आयुष यूनिवर्सिटी कार्यक्रम उपरान्त अपरान्ह 16:30 बजे माननीय राष्ट्रपति आयुष यूनिवर्सिटी से माना विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगी, जो उसी मार्ग से होकर संध्या 17:00 बजे माना विमानतल पहुंचेंगी एवं दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.
VIP Road में सामान्य यातायात प्रतिबंधित
आवश्यक सूचना: व्हीआईपी मूव्हमेंट के दौरान 25 एवं 26 अक्टूबर को व्हीआईपी रोड में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान एयरपोर्ट आवागमन करने वाले यात्रीगण वैकल्पिक मार्ग जोरा-धरमपुरा होकर अथवा सेरीखेरी से नवा रायपुर प्रवेश मार्ग होकर माना एयरपोर्ट तक आवागमन कर सकते है. इसी प्रकार एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आवागमन के दौरान व्हीआईपी मार्ग रिंग रोड नम्बर-01 में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. उक्त मार्ग में आवागमन करने वाले सामान्य यातायात वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते है.
25 अक्टूबर 2024 को व्हीआईपी राष्ट्रपति का रिंग रोड नम्बर-1 से होकर एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम तक सड़क मार्ग से होकर आवागमन प्रस्तावित है. व्हीआईपी मूव्हमेंट के दौरान दिनाँक 25.10.2024 को भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन सुबह 10:00बजे से सायं 05:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. अतः भारी मालवाहक वाहन चालक व्हीआईपी मूव्हमेंट के दौरान वैकप्लिक मार्ग टाटीबंद-सिलतरा बायपास से होकर रिंग रोड नंबर 3 से आवागमन कर सकते है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें