Adani Total Gas Profit: अडानी समूह की कंपनी अडानी टोटल गैस ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 186 करोड़ रुपये का मुनाफा (समेकित शुद्ध मुनाफा) कमाया है. सालाना आधार पर इसमें 7.51% की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 173 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1318 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर इसमें 12% की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1179 करोड़ कमाए थे.
Adani Total Gas Profit: तिमाही आधार पर मुनाफे में 3% की बढ़ोतरी
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी को 172 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. तिमाही आधार पर इसमें 8% की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान टोटल गैस ने ऑपरेशन से 1239 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. तिमाही आधार पर इसमें 6.40% की बढ़ोतरी हुई है.
अडानी टोटल गैस का शेयर एक साल में 37% चढ़ा
तिमाही नतीजों के बाद अडानी टोटल गैस का शेयर आज (गुरुवार, 24 अक्टूबर) 7.83% की बढ़त के साथ 755.30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 7.09%, छह महीने में 17.86% की तेजी आई है.
इस साल 1 जनवरी से इसमें 24.54% की गिरावट आई है. वहीं, एक साल में कंपनी के शेयर ने 37.22% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 83 हजार करोड़ रुपये है.
सीईओ ने कहा- पाइप्ड गैस के जरिए 9 लाख लोगों को दे रहे हैं सेवा
अडानी टोटल गैस के सीईओ और ईडी सुरेश पी मंगलानी ने नतीजों पर कहा कि हम अपने पाइप्ड गैस नेटवर्क के जरिए 9 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंच चुके हैं, जो बिना किसी रुकावट के पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति करता है. परिवहन क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए, हमने पहला एलएनजी स्टेशन चालू किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें