NVIDIA AI Summit India 2024: अमेरिकी सेमीकंडक्टर चिप निर्माता एनवीडिया के प्रमुख जेनसन हुआंग ने 24 अक्टूबर को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनवीडिया भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए साझेदारी कर रहे हैं. एनवीडिया ने हिंदी एआई मॉडल भी लॉन्च किया.
रिलायंस के चेयरमैन अंबानी ने कहा- मैं एनवीडिया पर भरोसा कर रहा हूं कि वह ठीक उसी तरह अच्छी क्वालिटी का एआई इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएगा, जैसा जियो ने टेलीकॉम में किया है. पिछले साल सितंबर में दोनों ने भारत में एआई सुपरकंप्यूटर विकसित करने की बात की थी.
जेनसन हुआंग आज मुकेश अंबानी के साथ ‘एनवीडिया एआई समिट इंडिया’ में शामिल हुए. हुआंग और अंबानी ने यहां एआई और भारत के बारे में बात की. यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ, जो 25 अक्टूबर तक चलेगा.
NVIDIA AI Summit India 2024: अंबानी ने एनवीडिया की तुलना ज्ञान से की
अंबानी ने कहा- आपकी बात सुनते हुए मुझे याद आया कि एनवीडिया एक विदेशी नाम है, लेकिन इसका गहरा अर्थ है. हिंदी में “विद्या” शब्द का अर्थ “ज्ञान” होता है.
जेन्सन ने कहा कि NVIDIA नाम का चयन बहुत बढ़िया था. “हर कोई कहता था कि इस नाम से आप कभी सफल नहीं हो पाएँगे, लेकिन मुझे पता था कि यह सही था.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें