हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की अहिल्या पथ योजना को लेकर किसानों का गुस्सा चरम पर है। इस योजना के खिलाफ किसानों ने आईडीए कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और योजना को रद्द करने की मांग की।

धोखाधड़ी: पंचसेवा गृह निर्माण सहकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष अशोक गोयल पर EOW ने दर्ज किया प्रकरण

किसानों का आरोप है कि आईडीए ने बिल्डरों के साथ मिलकर पहले से ही इस योजना को तय कर लिया था, जिससे 10 गांवों के करीब 1000 किसान प्रभावित होंगे। इनमें से 60-70% किसानों ने पहले ही जमीन खरीदकर टीएनसी डायवर्जन करवा लिया था, लेकिन अब उनकी जमीनें इस योजना में आ रही हैं। योजना के कारण 200 से अधिक गरीब परिवारों के मकान भी तोड़े जाने की संभावना है, जिससे वे बेघर हो जाएंगे। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर ज्ञापन देने के बावजूद अहिल्या पथ योजना को रद्द नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन पर उतरेंगे और इस बार काली दीपावली मनाकर विरोध जताएंगे।

युवक का अपहरण कर काटे सिर और भौंहों के बालः बदमाशों ने पीड़ित से मांगी 50 हजार फिरौती,

गहरी नींद का इंतजार! आधी रात बदमाशों ने ऐसी वारदात को दिया अंजाम, सुबह उठते ही ग्रामीणों के उड़े होश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m