कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता ऐतिहासिक जीत का दावा कर रहे हैं। वही बीजेपी के मंत्री ने भी दावा किया है कि विजयपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ही चुनाव जीतेंगे। क्षेत्र के जागरूक मतदाता मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के विकास कार्यों पर जीत की मुहर लगाएंगे।

PCC चीफ बोले- विजयपुर में 500% कांग्रेस जीतेगी

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि विजयपुर की धरती कांग्रेस की धरती है। विजयपुर में सबसे ज्यादा मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर है। स्कूल हॉस्पिटल शिक्षक डॉक्टर नहीं है। इन सब बातों के अपराधी भारतीय जनता पार्टी और रामनिवास रावत जी हैं। दोनों ने ही इस क्षेत्र का विकास नहीं किया। जनता को यह बात समझ में आ चुकी है। जनता चिल्ला चिल्ला कर इन्हें खोटा सिक्का बता रही है। इसलिए विजयपुर 100% कांग्रेस की सीट थी और 500% कांग्रेस यहां जीतेगी भी।

जबरदस्ती राज करने का काम बंद करें- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने बीजेपी के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताने के आरोप पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बताना पड़ेगा कि वहां गरीबी क्यों हैं, जो मैंने सवाल खड़े किए हैं उनके उत्तर देने पड़ेंगे। हमने बुधनी में भी कई सवाल पूछे थे। बीजेपी के पास जनता से जुड़े सवालों के जवाब देने का दायित्व है। जबरदस्ती राज करने का काम बंद कर देना चाहिए।

जनता भाजपा की सौदेबाजी से थक चुकी है- पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जनता भाजपा की सौदेबाजी से थक चुकी है। इस बार चुनाव में जनता एक संदेश जाना चाहती है, जो लोग हर बार सपना देखते हैं कि सौदेबाजी के आधार पर वह राज कर सकते हैं। उनके लिये जनता ने मन बना लिया है, जिस व्यक्ति ने जनता के वोट को बेचकर खुद मालामाल हो गए, रामनिवास खुद मंत्री भी बन गए। लेकिन विजयपुर करहाल की जनता आज भी परेशान और त्रस्त है। विकास कार्यों से वंचित है और इसीलिए हमें पूरा विश्वास है कि 13 तारीख को जब मतदान होगा तो कांग्रेस पार्टी और हमारे प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की ऐतिहासिक वोटों से जीत होगी।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का कहना है कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा अभद्रता के साथ पेश आती है। बीजेपी हमारे प्रत्याशी को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बता रही है। मेरा सवाल है कि आखिर टुकड़े-टुकड़े क्या होते हैं ? BJP देश के टुकड़े करना चाहती हैं यह देश का विभाजन आपस में लड़ाई के जरिये करना चाहती है। भाईचारे व्यवहार प्रेम को समाप्त करने के लिए इस तरह की विचारधाराएं सामने लाती हैं। हम कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं, मैं एक कार्यकर्ता होने के नाते कह सकता हूं कि हम पूरी ताकत के साथ कांग्रेस पार्टी को जिताने में जुटे है।

राज्यसभा सांसद बोले- प्रजातंत्र को हमें मजबूत करना है

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का कहना है कि विजयपुर उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। मैं संविधान की भावना से जुड़ा हुआ हूं। मैं कुछ दिन पहले अमेरिका गया था यूके भी गया था। जहां पार्लियामेंट के लोगों से और वकीलों से बात की थी। मैंने वहां पूछा था कि क्या आपके यहां भी लोग दलबदल कर चुनाव लड़ते हैं ? तो उन्होंने बताया कि हमारे 100 साल के इतिहास में भी कहीं पर भी कोई ऐसी घटना नहीं हुई है। जहां एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ा गया हो। इसलिए मैं यह बोल सकता हूं कि प्रजातंत्र को हमें मजबूत करना है। प्रजातंत्र के जो मूल उद्देश्य होते हैं उन्हें मान्यता देनी पड़ती है।

विवेक तन्खा ने कहा कि कल तक रामनिवास रावत एक आईडियोलॉजी से कनेक्ट थे और 48 घंटे में उनकी आईडियोलॉजी बदल गई। ऐसे में पब्लिक को आज समझना पड़ेगा। क्या हम इस तरह के व्यक्तित्व को प्रजातांत्रिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ा सकते हैं ? विवेक ने यह भी कहा है कि जिन्हें कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाना है वह जाएं, लेकिन यदि वह दलबदल कर तत्काल चुनाव भी लड़ते हैं तो ऐसी स्थिति में जनता को सोचना बहुत जरूरी है। प्रजातंत्र में इस तरह का परिवर्तन सवाल उठाता है कि क्या यह सब स्वीकार योग्य है ?

कांग्रेस के दावों पर बीजेपी ने किया पलटवार

कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दावों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया है। यह चुनाव है, जितने भी प्रत्याशी फॉर्म भरते हैं वह सभी जीत का दावा करते हैं, लेकिन कांग्रेस को अपना स्वयं का आकलन करना बहुत जरूरी है। कांग्रेस का जीतना बहुत दूर की बात है। कांग्रेस की प्रदेश में जो हालत खराब हुई है, उसका आकलन उन्हें करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत के साथ बुधनी और विजयपुर दोनों जगह जीत दर्ज करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m