मध्यप्रदेश के दो जिले में नेता और अफसर के बीच जमकर विवाद का मामला सामने आया है। राजनगर में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी से जनपद पंचायत महिला एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष के बेटे के बीच गाली गलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप लगे है, वहीं नेपानगर में पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के बीच भी जमकर विवाद हुआ। दोनों ही मामले में थाने में शिकायत की है।
शशांक द्विवेदी, खजुराहो। जिले के राजनगर कार्यालय में पदस्थ महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने राजनगर थाने में गुरूवार रात एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में महिला एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनगर के पुत्र पर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने BNS की धाराओं 132, 296 और 351 के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। 24 अक्टूबर की शाम महिला एवं बाल विकास अधिकारी रजनी शुक्ला अपने केबिन में कम्प्यूटर आपरेटर नरेश रैकवार के साथ काम कर रही थी, उसी समय बृजेश अवस्थी पुत्र ग्राम ललपुर रामदेवी (महिला एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनगर) के पुत्र कार्यालय पहुंचा और अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों को निरस्त करने दबाब बनाने लगे। जिसके बाद बात बिगड़ी और जमकर विवाद हुआ।
पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के बीच जमकर विवाद
मनीष जायसवाल, नेपानगर। नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटिल और सीएमओ शैलेंद्र सिंह चौहान के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। अध्यक्ष और सीएमओ ने एक दूसरे पर मनमानी करने का आरोप लगाया। विवाद बढ़ता देख सीएमओ केबिन से गुस्से में बाहर निकल गया। सीएमओ सहित अन्य कर्मचारी थाने पहुंचे और अध्यक्ष पति विनोद पाटिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज के लिए आवेदन दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक