झांसी. जिले के मऊरानीपुर स्टेशन पर खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई. घटना के बाद एम2 एसी कोच में हड़कंप मच गया. इस दौरान यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. घटना में कोई हताहत नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- ‘भैंस का आधार कार्ड लाइए’… FIR नहीं लिखी गई तो किसान ने SP से लगाई गुहार, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा…

बता दें कि गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस खजुराहो से उदयपुर जा रही थी. इसी दौरान मऊरानीपुर स्टेशन पर ट्रेन में एम2 एसी कोच में आग लग गई और धुंआ उठने लगा. जिसके बाद लोग के बीच अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. घटना के कारण ट्रेन लगभग 48 मिनट झांसी के मऊरानीपुर स्टेशन पर रुकी रही.

इसे भी पढ़ें- ‘आओ न डेट पर चलते हैं’… डेटिंग ऐप पर लड़की से मिला लड़का, कैफे में बुलाकर कर दिया कांड, जानिए लुटेरी ‘हसीना’ के स्कैम की पूरी कहानी…

रेल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया की घटना के बाद झांसी पहुंची खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी को यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक फिर टेक्निकल टीम ने पूरी तरह जांचा परखा गया. अधिकारियों ने यात्रा कर रहे यात्रियों से बात कर सुरक्षा का एहसास दिलाया. जिस कोच से धुआं निकला था उसको पैक किया गया, जिससे आग लगने के कारणों की जांच की जा सके.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें- ‘आओ न डेट पर चलते हैं’… डेटिंग ऐप पर लड़की से मिला लड़का, कैफे में बुलाकर कर दिया कांड, जानिए लुटेरी ‘हसीना’ के स्कैम की पूरी कहानी…