महासमुंद। महासमुंद जिले के भंवरपुर में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शौकत अली शराब के नशे में धूत होकर स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला कलेक्टर ने लोक शिक्षण संचालनालय को शिक्षक शौकत अली को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्याख्याता एलबी के पद पर कार्यरत शिक्षक शौकत अली शराब के नशे में धूत होकर स्कूल परिसर में एक युवक से बात कर रहे है, इस दौरान वह इतने नशे में थे की ठीक तरह से बात भी नहीं कर पा रहे थे। वहीं एक अन्य वीडियो में शिक्षक शौकत अली शराब के नशे में धूत होकर बेसुध हालत में जमीन पर पड़े हुए है।

देखे वीडियो –

लोक शिक्षण संचालनालय को लिखे पत्र में महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और सेजेस भंवरपुर से प्राप्त पत्र के अनुसार शाला मे पदस्थ व्याख्याता (एल.बी.) शौकत अली शराब के नशे की हालत मे स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी मे हस्ताक्षर नहीं किया। वहीं शराब का सेवन कर स्कूल परिसर में बेसुध हालत में पड़े मिले, इसके बाद उनका जब मुलाहीजा करवाया गया तो उसमें शराब के सेवन करने की पुष्टि हुई। कलेक्टर प्रभात मलिक ने शिक्षक शौकत अली के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं 23 के विपरीत बताते हुए उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय को दिया है।

देखें आदेश –

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H