Diwali 2024: दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है. इसके साथ अनेकों रीति-रिवाज, परंपराएं जुड़ी हैं. यह त्यौहार हिंदू संस्कृति का ध्वजवाहक है. यह त्यौहार अनेक सांस्कृतिक मान्यताओं और प्रतीकों से भरा हुआ है. एक ऐसी ही मान्यता है कि दिवाली की रात अगर छिपकली दिखे तो यह शुभ संकेत है. समृद्धि का प्रतीक है.

आईए छिपकली से जुड़ी भारतीय मान्यताओं के रोचक पहलुओं को जानते हैं. इससे हमारे जीवन में सकारात्मकता ऊर्जा का संचार करते हैं.

Diwali 2024: अगर, दिवाली की रात छिपकली दिखे तो क्या करें?

दिवाली की रात छिपकली दिखे, तो घबराए नहीं. आप घर की साफ-सफाई पर ध्यान दें, क्योंकि साफ-सुथरे वातावरण में ही सकारात्मकता बढ़ती है. छिपकली को बिना नुकसान पहुंचाएं, घर से बाहर निकालें. इसे एक शुभ संकेत मानकर घर में अपना कार्य करते रहें.

छिपकली के रंग में छिपे हैं संकेत

जी, बिल्कुल, छिपकली के रंग के हिसाब से संकेत भी बदलते हैं. हरी छिपकली को धन और समृद्धि, पीली छिपकली को खुशियों का संकेत माना जाता है. छिपकली को घर में शांति बनाए रखने का प्रतीक भी माना जाता है. वास्तु शास्त्र में भी छिपकली को शुभ माना गया है, साथ ही इनसे घर का वातावरण को संतुलित बना रहता है. ऐसा कई मान्यताओं में उल्लेखित है.