शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग ने ठंड के साथ त्योहारों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ नेब्युलाइज़र, वेंटिलेटर जैसे उपकरण उपलब्ध रखने समेत कई अहम निर्देश दिए हैं।
एमपी का स्वास्थ्य विभाग वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर चिंतित है। इसे देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें स्वास्थ्य केंद्रों को कई जरूरी निर्देश दिए हैं। एडवाइजरी के मुताबिक, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ नेब्युलाइज़र, वेंटिलेटर जैसे उपकरण उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कोर्ट का फरमान किया पूरा: बेल मिलते ही थाने पहुंचा शख्स, पांच बार लगाए जय हिंद के नारे
वहीं जनरल ओपीडी, मेडिसिन, शिशु रोग, श्वसन रोग, हृदय रोग, और न्यूरोलॉजी ओपीडी में आवश्यक दवाइयों और सुविधाओं का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए है। इसके अलावा वायु गुणवत्ता सूचकांक पर 24 घंटे सातों दिन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें: नगर पालिका और बिजली विभाग में ठनी: 2 करोड़ बिल बकाया होने पर काटा कनेक्शन, नपा ने कार्यालय के सामने डलवाया कचरा
स्वास्थ्य विभाग का सुझाव
- प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें।
- अत्यधिक प्रदूषण के समय सुबह और देर रात में दौड़ना, जॉगिंग जैसे शारीरिक व्यायाम से बचें।
- घर के अंदर लकड़ी, कोयला, गोबर के कंडे, या केरोसीन का उपयोग नहीं करें।
- सफाई के लिए सूखी झाड़ू की बजाय गीले पोछे का उपयोग करें।
- संतुलित आहार, ताजे फल-सब्जियों का सेवन कर पर्याप्त एंटीऑक्सीडेंट्स लें।
- प्रदूषण-जनित स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण जैसे सांस में तकलीफ, खांसी, आंखों में जलन या सीने में दबाव महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक