UP MORNING NEWS TODAY: ज्ञानवापी विवाद मामले में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका लगा है. वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी में बचे हुए परिसर की एएसआई सर्वे (ASI Survey) की मांग के लिए दायर हिंदू पक्ष की याचिक निरस्त कर दी है. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को खारिज किया है. अब हिंदू पक्ष हाईकोर्ट जाएगा.
ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने किया निलंबत
ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने काम की लापरवाही बरतने और रिश्वत लेने के आरोप में कई इंजीनियरों को निलंबित करने का आदेश दिया. ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने लखनऊ के चिनहट के JE मनोज जायसवाल को निलंबित किया. JE के ऊपर कनेक्शन देने के नाम पर उपभोक्ता से घुस लेने का आरोप था JE के खिलाफ FIR का भी आदेश दिया इटावा के JE राजकमल पप्पू को भी निलंबित किया.
‘दाना’ का दिख रहा प्रदेश में असर
दाना तूफान के कारण यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश होगी और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने 26 अक्टूबर को भी कई जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. इस तूफान का प्रभाव खास तौर से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में महसूस किया जाएगा. इससे अगले दो दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. शनिवार को सोनभद्र,चंदौली, संतरविदास नगर, गाजीपुर, जौनपुर मिर्जापुर और वाराणसी में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में भी हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है.कुशीनगर, संतकबीर नगर और महराजगंज में बारिश होने की आशंका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक