शब्बीर अहमद, भोपाल। दिवाली पर इस बार मध्य प्रदेश का मौसम थोड़ा बदला रह सकता है। मौसम विभाग की माने तो धनतेरस पर दाना तूफान का असर देखने को मिल सकता है। जिसे लेकर विभाग ने जबलपुर, शहडोल, रीवा संभाग में तीन दिन बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान ठंड भी थोड़ी बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आएगी।

MP में बनेगी 20 हजार करोड़ रुपए की सड़क: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिवाली से पहले दिया बड़ा गिफ्ट, भोपाल में की घोषणा को दिल्ली से मिला ग्रीन सिग्नल 

मौसम विभाग ने 27 से लेकर 29 अक्टूबर तक पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण प्रदेश के मौसम में इस तरह का बदलाव देखा जा रहा है। वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा।

MP Morning News: CM डॉ. मोहन का सतना दौरा, रामलीला मंचन में होंगे शामिल, संगठन चुनाव को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक, सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की DGP ने की समीक्षा

हल्की बारिश के बीच प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड भी बढ़ेगी। वहीं राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन रात के तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में रात का पारा 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसी बीच मौसम विभाग ने भोपाल में 28 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट जारी किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m