Rajasthan Assembly By-election 2024: राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का दौर शुक्रवार, 25 अक्टूबर को समाप्त हो गया। अंतिम दिन सबसे ज्यादा 57 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अब नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद नाम वापसी की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने पर चुनाव प्रचार का अभियान जोर पकड़ लेगा।

अंतिम दिन नेताओं की सभाएं: शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न सीटों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नजर आए।
उपचुनाव के लिए नामांकित प्रत्याशियों की संख्या: निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 94 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जिनमें से अंतिम दिन 57 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा।
सीटवार प्रत्याशियों की संख्या
- दौसा: सबसे ज्यादा 21 उम्मीदवार
- खींवसर: 15 उम्मीदवार
- झुंझुनूं: 14 प्रत्याशी
- देवली उनियारा: 13 प्रत्याशी
- चौरासी: 13 उम्मीदवार
- रामगढ़: 11 प्रत्याशी
- सलूंबर: सबसे कम 7 उम्मीदवार
दीपावली के बाद चुनाव प्रचार का जोर
नामांकन के बाद 28 अक्टूबर तक पर्चों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। दीपावली के त्योहार के चलते 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को प्रचार गतिविधियों में वृद्धि की संभावना है। ज्ञात हो कि मतदान 13 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- Today’s Top News: महिला की मौत के 10 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव, हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के समर्थन में करणी सेना का प्रदर्शन विफल, 14.60 लाख की ‘लूट’ की कहानी निकली फर्जी, बड़े हमलों में शामिल नक्सल दंपति ने किया सरेंडर, डैम में युवक की पत्थर से बंधी लाश मिलने से हड़कंप…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- गोवा CM का नाइट क्लब अग्निकांड पर बड़ा खुलासा, बताया- किस वजह से भड़की थी आग ; अबतक 4 मैनेजर गिरफ्तार
- CG में फिर दिखा रफ़्तार का कहर: बाइक-स्कूटी के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, युवक और बुज़ुर्ग की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
- जनसुरक्षा के लिए अवैध शराब माफियाओं पर योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई, विशेष अभियानों से UP में अंतर्राज्यीय गिरोह ध्वस्त
- ‘गोविंद बोलो हरी गोपाल…’, भजन करते हुए ट्रेन से रवाना हुए एमपी के 3 मंत्री, खजुराहो कैबिनेट बैठक में होंगे शामिल

