Mehbooba Mufti: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर की राजनीति से आई है। महबूबा मुफ्ती ने पीडपी (PDP) के पूरे स्ट्रक्चर (सभी इकाइयों) को भंग कर दिया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Election) में करारी हार के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बड़ा फैसला लिया है। निकट भविष्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद नए पदाधिकारी, विभिन्न विंग और निकाय बनाए जाएंगे।

सीता सोरेन ‘रिजेक्टेड माल’… कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने BJP नेत्री के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, झारखंड चुनाव में शब्दों ने लांघी मर्यादा, देखें वीडियो

बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटें मिली थी और वहीं भाजपा 29 सीटों पर ही सिमट गई। जबकि पीडीपी को तीन और आम आदमी पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल हुई। वहीं अन्य के खातों में सात सीटें गईं।

Israel-Iran War: इजराइल ने ईरान पर किया हमला, राजधानी तेहरान कई शहरों में सैन्य ठिकाने पर भीषण हवाई हमला, पश्चिम एशिया में छिड़ा महायुद्ध

दो दिन पहले समीक्षा बैठक
गौरतलब है कि हाल ही में महबूबा मुफ्ती ने 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा बैठक की थी। इस मीटिंग में पीडीपी के सीनियर नेता और चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। बैठक महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि ग्राउंड पर आकर जनता से संपर्क कैसे मजबूत किए जाएं। पीडीपी के गठन के बाद इस साल पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। केवल पुलवामा, त्राल और कुपवाड़ा में महबूबा मुफ्ती के उम्मीदवार जीत हासिल कर सके। ये तीनों सीटें घाटी की हैं।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H