मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में विधायक के भतीजे से प्रताड़ित होकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़ित खुद पर पेट्रोल डालकर तहसील ऑफिस पहुंच गया और आत्मदाह करने की कोशिश करने की तैयारी करने लगा। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार समेत अन्य लोगों के होश उड़ गए। सभी ने इसे बचाया और पानी डालकर नहलाया।मामला पलेरा तहसील का है।
फसल बेचने जा रहे प्रधान आरक्षक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, शरीर से कटकर अलग हुआ पैर
पीड़ित हल्के साहू का आरोप है कि जतारा विधानसभा से विधायक हरिशंकर खटीक के भतीजे अतुल खटीक उसे धमकियां दे रहे हैं। उसने इसे लेकर कई बार आवेदन दिया, लेकिन शिकायत का समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद उसने अंत में अपने प्राण देने की सोची और पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने तहसील कार्यालय ले गया।
Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 30 से अधिक घायल, 10 की हालत गंभीर
घटना के दौरान तहसीलदार अवंतिका तिवारी ने फौरन पुलिस को बुला लिया और उसकी जान बचाई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पानी से नहलाया और उसकी समस्या जानी। तहसीलदार ने उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर घर भिजवा दिया।
दरअसल, बीते दिनों पीड़ित हल्के साहू ने भाजपा नेता अतुल खटीक के खिलाफ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद प्रशासन की ओर से नोटिस भेजा गया। इसके बाद से भाजपा नेता की ओर से धमकिया दी जा रही थी। फिलहाल पलेरा पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक