सहरसा, विकास कुमार. Bihar News: सहरसा के एसपी कार्याल में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एसपी कार्यालय में ही एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया. आननफानन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के विशनपुर की है.

सुनवाई नहीं होने से परेशान थी महिला

पीड़ित महिला की पहचान विजय ठाकुर की पत्नी सिंकी नाई (35) के रूप में हुई है. शुक्रवार की शाम वह जमीन विवाद की फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंची थी, जहां कार्यालय में जाने से पहले ही उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.

पीड़िता ने बताया कि, उसकी सौतेली सास उसे अपनी संपति से बेदखल करना चाहती है, जिसे लेकर उसने कई बार सोनबरसा कचहरी ओपी में आवेदन भी दिया. लेकिन वहा के चौकीदार अरुण पासवान आवेदन को रफा-दफा कर देते हैं. बार-बार दौड़ लगाने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला?

गांव के दबंगों ने की मारपीट

पीड़िता ने बताया कि उसकी तीन बेटी और एक बेटा है. उसके पति पटना में मजदूरी करते हैं और वह गांव में ही दुकान चला कर अपना और परिवार का पालन-पोषण करती है. जबकि उसकी सौतेली सास सारा संपति बेच रही है. कुछ दिनों से गांव के ही विजय यादव और अन्य उसे दुकान हटाने के लिए बोल रहे हैं. आज सुबह विजय यादव और अन्य लोग उसके साथ मारपीट भी की. पीड़िता ने कहा कि, गांव-समाज में भी कोई उसका साथ नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

SDPO आलोक कुमार ने कही ये बात

मामले पर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बयान देते हुए कहा कि, ‘शुक्रवार की शाम 3 बजे यह सूचना मिली की एसपी कार्यालय के बाहर एक महिला ने जहर पी लिया है, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल वह खतरें से बाहर है. पूरा मामला जमीन विवाद का है, जिसे लेकर वह पहले सोनबरसा थाना नहीं गई और सीधे ही एसपी कार्यालय पहुंच गई. महिला से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.’

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m