रोहित कश्यप,मुंगेली. व्यापार मेला 2019 के चौथे दिन सामूहिक नृत्य (सीनियर वर्ग) ने लोगों को देर रात तक बांधे रखा. इस आयोजन से नगर की प्रतिभा को सामने लाने का अवसर मिला. यह आयोजन निसंदेह कई छुपा प्रतिभा को सामने लाने में सफल रहा. रात्रिकालीन नृत्य प्रतियोगिता में नगर के 14 विद्यालय के लगभग 200 छात्र/छात्राओं ने अपने नृत्य से प्रभावित करने का प्रयास किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते, ज. पं मुंगेली के उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, यूसुफ उपलेटा, सुरेश केशरवानी, अरुण जांगड़े ने किया. इस अवसर पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि मेला की भव्यता, व्यवस्था, मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर लगता है कि इस आयोजन की तैयारी, वर्षो के चिंतन, मनन और परिश्रम का प्रतिफल है. यह आयोजन अब मुंगेली की पहचान है. मैं व्यापार मेला आयोजन समिति को बधाई देता हूं.
पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते ने कहा कि बहुत ही सुंदर और सफल आयोजन है. स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. ज. पं. मुंगेली के उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने कहा कि आपके आयोजन पर कुछ कहना मुश्किल कार्य है. बस देखते रहने का मन करता है. कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी के संयोजक रामपाल सिंह ने दिया. संचालन रामशरण यादव ने किया एवं आभार प्रदर्शन सचिव विनोद यादव ने किया.
अतिथियों के उद्बोधन के बाद बच्चों का मनमोहक कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. नृत्य प्रतियोगिता के देखने पालक, विद्यालय परिवार, नगरवासी उपस्थित रहे. इस प्रतियोगिता के निर्णायक कोरियोग्राफर हरि नायडू, मोनिका उप्पल एवं रश्मि मारूत सिंह रहे. चौथे दिवस दोपहर का कार्यक्रम बच्चों का रंगोली बनाओ प्रतियोगिता (सीनियर एवं जूनियर) रखा गया. जिसमें नगर से लगभग 50 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया. रंगोली प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम प्रीता तिवारी द्वितीय सांझी जैन एवं वंशिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं रंगोली प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में रीतू चंद्राकर ने प्रथम, नेहा वस्त्रकार ने द्वितीय एवं मुस्कान सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में सुधारनी शर्मा, साधना सिंह बघेल, पुनीता मिश्रा निर्णायक की भूमिका में रही.