Bihar By-Election: बिहार में 13 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कल शुक्रवार (25 अक्टूबर) को नामांकन का अंतिम दिन था. चार सीटों के लिए कुल 51 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इनमें महिलाओं की संख्या कुल 9 है. बता दें कि राज्य की रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.
बेलागंज सीट पर 17 उम्मीदवारों ने ठोका ताल
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नामांकन भरने के अंतिम दिन शुक्रवार तक नौ महिलाओं समेत कुल 51 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं. बेलागंज विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
इन सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. वहीं, चुनाव के 10 दिन बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम सामने आएगा.
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha: बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, Delhi AIIMS के ICU में भर्ती
अन्य विधानसभा सीटों का हाल
वहीं, तरारी विधानसभा सीट की बात करे तो यहां 3 महिलाओं समेत कुल 14 उम्मीदवार, रामगढ़ विधानसभा सीट से 9 उम्मीदवार और इमामगंज विधानसभा सीट से 3 महिलाओं समेत कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये चारों सीटें खाली हो गई थीं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘लालू यादव ED-CBI के रत्न’, भारत रत्न देने की मांग पर JDU-BJP ने कसा तंज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें