धर्मेंद्र ओझा, भिंड/मुरैना। मध्य प्रदेश जितना अजब है, यहां के कारनामे उतने गजब हैं। मुरैना जिले में पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो लोगों को ‘फूफा’ बनाकर ठगी करता था। आरोपी खाद दिलाने या अन्य काम करवाने के नाम पर उन्हें अपना फूफा बनाता और पैसे लेकर रफू चक्कर हो जाता था। उसके खिलाफ थाने में शिकायत करने कई फूफा पहुंच गए तो पुलिस भी हैरान हो गई। मामला जौरा थाना क्षेत्र का है। 

न इनके साथ, न उनके साथ…निर्मला सप्रे किसके साथ? भाजपा कार्यालय में दिया बड़ा बयान, कहा- मैंने नहीं ली BJP की सदस्यता

टी आई उदय भान सिंह यादव ने बताया कि भिंड जिले का रहने वाला है। ठग ऐसे लोगों से मिलता था जो बेहद सीधे होते थे और किसी परेशानी में फंसे रहते थे। आरोपी इसी का फायदा उठाकर उनके पास जाता और कहता “राम-राम फूफा का हाल चाल है?” इसके बाद उनकी समस्या सुनकर अपनी बातों में फंसा लेता और जल्दी काम करवाने की बात कहकर पैसे ऐंठकर फरार हो जाता।   

विधायक के भतीजे की शिकायत करना पड़ा महंगा: मिलने लगी धमकी तो तहसील दफ्तर पहुंचकर खुद पर डाला पेट्रोल, तहसीलदार ने बुला ली पुलिस

जिले के लोग शातिर ठग से काफी परेशान हो गए थे। आरोपी 6 से ज्यादा लोगों के साथ लगभग 3 लाख रुपए की ठगी कर चुका था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद बदमाश को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 40 हजार रुपए नगद, एक स्कूटी, आधार कार्ड सहित पहचान पत्र जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी, पकड़ी गई स्कूटी की किस्त भी ठगी के पैसों से भर रहा था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m