संभल. जिले में बिजली चोरी का मामला सामने आया है. चोरी के इस मामले में सपा नेता के खिलाफ बिजली विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है. इतना ही नहीं विभाग ने चोरी के आरोप में 54 लाख का जुर्माना भी ठोका है. अब मामले सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबाराज’ में जुल्म और सिर्फ जुल्मः UP में हर रोज नोचा जा रहा बेटियों का जिस्म, तांत्रिक ने 6 साल की बच्ची का किया रेप,’पंगू सिस्टम’ को बैसाखी कब मिलेगी योगी जी?

बता दें कि बिजली विभाग ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिरोज खान के निजी कार्यालय में बिजली चोरी पकड़ी गई है. जांच में पाया गया है कि फिरोज खान के यहां 2012 से मीटर नहीं लगा हुआ है. जांच के बाद 54 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- तो ऐसे बेटी बचाएंगे मोदी जी… BJP नेता ने वाराणसी में महिला को दी बलात्कार की धमकी, थप्पड़ मारा तो झूठे मुकदमे में फंसाया, पीड़िता का आरोप, कब मिलेगा न्याय?

वहीं बिजली चोरी के मामले में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि यह मुकदमा राजनीति के चलते किए जा रहे हैं. मुझे फंसाने के लिए मुकदमा किया गया है. मेरे यहां जेनरेटर लगा हुआ है, उसी से लाइट आती है.