संभल. जिले में बिजली चोरी का मामला सामने आया है. चोरी के इस मामले में सपा नेता के खिलाफ बिजली विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है. इतना ही नहीं विभाग ने चोरी के आरोप में 54 लाख का जुर्माना भी ठोका है. अब मामले सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि बिजली विभाग ने सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिरोज खान के निजी कार्यालय में बिजली चोरी पकड़ी गई है. जांच में पाया गया है कि फिरोज खान के यहां 2012 से मीटर नहीं लगा हुआ है. जांच के बाद 54 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
वहीं बिजली चोरी के मामले में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि यह मुकदमा राजनीति के चलते किए जा रहे हैं. मुझे फंसाने के लिए मुकदमा किया गया है. मेरे यहां जेनरेटर लगा हुआ है, उसी से लाइट आती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक