AAP will Contest Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में आप की एंट्री हो सकती है। दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी इस बार महाराष्ट्र में भी चुनाव लड़ने जा रही है। आप नेता महाविकास अघाड़ी के घटक दलों से इस पर बात कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी यहां एक सीट पर प्रत्याशी उतार सकती है।
खबर है कि मालाबार हिल सीट से आप प्रत्याशी उतार सकती है। उसकी विले पार्ले सीट को लेकर भी बात हो रही थी, लेकिन विले पार्ले सीट पर उद्धव ठाकरे के खाते में गई है। बता दें कि मालाबार हिल ऐसी सीट पर है जहां पर ना तो कांग्रेस, ना तो शिवसेना-यूबीटी और ना ही एनसीपी-एसपी ने बीते कई वर्षों में विधानसभा चुनाव जीता है।
पिछले छह चुनाव से यहां बीजेपी को नहीं हरा पाई कोई पार्टी
अगर आप यहां से प्रत्याशी उतारती है तो उसका मुकाबला बीजेपी से होगा। बीजेपी मंगलप्रभात लोढ़ा महायुति से मालाबार हिल सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मालाबार हिल बीजेपी का गढ़ है और बीते छह चुनाव से वह यहां से जीतती आ रही है। एक तरह से यह मंगलप्रभात लोड़ा की सुरक्षित सीट है। वह 1995 से ही यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें