Bihar News; राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संरक्षक और राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा आज शनिवार को ‘बिहार यात्रा’ के तहत कैमूर दौरे पर थे. यहां भभुआ शहर स्थित एक निजी होटल में उन्होंने पार्टी कार्यकर्तातओं और एनडीए के सहयोगी दलों के जिला अध्यक्षों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए महागठबंधन पर जमकर हमला बोला.
‘भ्रम में महागठबंधन के लोग’
प्रेस वार्ता के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, ‘पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर महागठबंधन भ्रम में है कि वह इस बार भी जीत हासिल कर लेगा. पिछली बार चुनाव में हम लोग बंटे हुए थे, जिसका फायदा महागठबंधन के लोगों को मिला.’
‘बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार’
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, ‘इस बार उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी. उन लोगों ने अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित कर दिया था, जिसका नतीजा रहा कि शाहाबाद और मगध क्षेत्र में हम लोगों को शिकायत मिली. दोबारा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे.’
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में फर्जी ब्रांच खोलकर 9 लाख की ठगी, चार प्रखंड की 89 महिलाओं को बनाया शिकार
‘साजिश और दुष प्रचार कर रहा विपक्ष’
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर साजिश रचने और दुष प्रचार करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, ‘उनके इस साजिश का प्रभाव आगे विधानसभा चुनाव में ना हो, उसके लिए आगे का माहौल बना कर लोगों का फीडबैक लिया जा रहा है. पिछली बार विधानसभा और लोकसभा का जो चुनाव परिणाम आया जिसमें थोड़ी सफलता उनको मिल गया, जिससे उनको लगता है कि अगले विधानसभा चुनाव में हम सत्ता पर काबिज हो जाएंगे.’
ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव बिहार के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी’, भारत रत्न की मांग करने वालों को शर्म आनी चाहिए- विजय सिन्हा
प्रशांत किशोर और शराबबंदी पर कही ये बात
प्रशांत किशोर के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, ‘अभी प्रतीक्षा की घड़ी है. चुनाव परिणाम आने पर वह समझ जाएंगे कि उनकी क्या स्थिति रहती है.’ वहीं, जब उनसे शराबबंदी से हो रही मौत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘जहां शराबबंदी नहीं है, वहां भी शराब पीने से मौत हो रही है. लोग शराब न पिए जहरीली शराब हो या कोई शराब हो पीने से वह नुकसान ही करती है.’ वहीं लालू यादव को भारत रत्न देने के सवाल पर हाथ जोड़कर चुप हो गए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें