समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से सीएम राइज स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल प्रतिवेदन भेजा. जिस पर जिम्मेदार अधिक्षिका और छेड़छाड़ करने वाले चपरासी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ औक पॉक्सो एक्ट मे मामला दर्ज किया है.
बता दें कि यह मामला पाटी ब्लॉक का है. जहां शासकीय जनजातिय सीनियर कन्या छात्रावास में रहकर सीएम राइज स्कूल की में पढ़ाने वाली 9वीं कक्षा के साथ छेड़छाड़ किया गया. दरअसल, पीड़िता का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से वह पिछले 15 दिनों से घर पर ही थी. वह घर से छात्रावास आई और कमरे में जाकर पेटी का ताला खोलकर कपड़े निकाल रही थी. तभी पीछे से चपरासी लोकेश पवार आ गया और बोलने लगा कि गले में धागे से बांधी चाबी किसकी है. साथ ही बुरी नियत से छोड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया. विरोध करने पर वह वहां से भाग गया.
इसे भी पढ़ें- कोर्ट परिसर में वकील को भ्रष्टाचारी बता लगाए पोस्टर: महिला वकील ने कराई FIR, बोली- मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास
इस घटना से पीड़िता डर गई और अधीक्षिका से शिकायत की. जिस पर अधीक्षिका ने तत्काल चपरासी को फटकार लगाई. इसके बाद घटना की जानकारी स्कूल प्रचार्य को दी. प्राचार्य ने तत्काल विकासखंड और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजश्री पवार छात्रावास पहुंची. जहां पर छात्राओं के कथन लेकर प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यलय को भेजा गया.
इसे भी पढ़ें- ‘देर से ही सही…’, पूर्व मंत्री राघवजी को सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन चिट, ये है पूरा मामला
प्रतिवेदन के आधार पर वरिष्ठ कार्यालय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधीक्षका मिला अलावे और चपरासी लोकेश पवार को निलंबित कर दिया. इधर, पीड़िता के परिजनों ने पाटी थाने पहुंचकर आरोपी चपरासी के खिलाफ शिकायत की. शिकायत क आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चपरासी को धर दबोचा और न्यायलय पेश किया. जहां से उसे जेल भेज गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक